1 june 2021 current affairs important questions in hindi

 01 जून, 2021 दैनिक समसामयिकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपुर्ण है ।



01 जून, 2021 दैनिक समसामयिकी के महत्वपुर्ण समाचार -

1. प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए वित्तिय सहायता की घोषणा की है ।

2. NSA अजीत डोभाल ने सजगपोत को किया कमीशन ।

3. यास चक्रवात से तबाह हुआ देश का दुसरा सबसे बङा  मैंग्रोव वन वाला क्षेत्र ।

4. दक्षिण कोरिया की अध्यक्षता में P4G Summit 2021 हुई संपन्न

5. आज मनाया जाएगा विश्व दुग्ध दिवस ।

6. नोवाक जोकोविच ने जीता बेलग्रेड ओपन- 2021 ।

7. असम सरकार ने शुरु की मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना ।

8. कोविड -19 के कारण भारत में लेटे हुए बुद्ध की सब्से बङी प्रतिमाके अनावरण समारोह हुआ स्थगित ।

9. चीन ने टू चाइल्ड पॉलिसी में बद्लाव कर थ्री चाइल्ड पॉलिसी को किया लागु ।

10. माली में फिर से सैन्य तख्तापलट, सेना ने अंतरिम राष्ट्र्पति और प्रधान्मंत्री को किया रिहा ।

“कुछ देर की खामोशी

फिर शोर आएगा तुम्हारा तो सिर्फ

वक्त आया है

हमारा दौर आएगा”

01 जून, 2021 दैनिक समसामयिकी के महत्वपुर्ण प्रश्न-

1. हाल ही में भारतीय तटरक्षक अपतटीय गशती पोत सजग (Sajag) को कमीशन किया गया है। इसका निर्माण किसके द्धारा किया गया है ?

क.    कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

ख.    मझगाँव डोक लिमिटेड

ग.     मैसर्स लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड

घ.     गोवा  शिपयार्ड लिमिटेड

Answer- गोवा  शिपयार्ड लिमिटेड

इससे संबंधित प्रश्न-

Q. भारतीय तटरक्षक जहाज वज्र को मार्च 2021 में कहाँ से नैवी के बेङे में शामिल किया गया

Ans- चेन्न

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना के पहले डिस्ट्रॉयर जिसे डीकमीशन कर दिया गया ।

Ans- INS राजपूत

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.