10 June, 2021 Current Affairs Important Questions

 10 June, 2021 Current Affairs Important Questions

1. भारत रत्न पुरस्कार के स्थान पर अब असम सरकार , असम रत्न पुरस्कार देगी ।

2. सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियाननीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने लॉन्च किया है ।

3. तुर्की के मरमारा सागर पर कीचङ की मोटी परत बिछी है ।

4. अनूप चंद्र पांडे बने सुशील चंद्रा के स्थान चुनाव आयुक्त ।

5. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर और ओडिशा दुसरे स्थान पर है ।

6. दुनिया का पहला देश जो बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को वैध मुद्रा घोषित करने वाला अल साल्वाडोर है ।

7. 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को दिखेगा ।

8. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग – 2022 जारी , विश्व में प्रथम स्थान पर बंगलुरी स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस रिसर्च है ।

9. टाइम्स की लिस्ट में मोस्ट डिजाय्रेबल मैन सुशांत सिंह राजपूत है और महिलाओं के लिस्ट में रिया चक्रवर्ती टॉप पर है ।

10. सर्वाधिक रहने योग्य शहरो की सुची में ऑकलैंड प्रथम स्थान पर है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.