26 May, 2021 Current Affairs In Hindi All Exams Importants Questions

26 मई, 2021 दैनिक समसामयिकी सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिये महत्वर्पुण है ।


"मंजिल पाना तो अभी बाकी है, इरादों का असली इम्तिहान अभी बाकी है,

तोली है मुठी भर जमीन अभी तो, पूरा आसमान तोलना अभी बाकी है "





1. 26 मई, 2021 को साल का पहला चंद्रग्रहण लगेगा। चंद्रग्रहण की स्थिति कब होती है?

(a) पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है।

(b) चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है।

(c) सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आ जाती है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans-    (a) पृथ्वीसूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है।


2. प्रतिवर्ष विश्व थायरॉयड दिवस (World Thyroid Day) कब मनाया जाता है?

(a) 22 मई

(b) 24 मई

(c) 25 मई

(d) 29 मई

Ans-    (c) 25 मई


3. हाल ही किस टेक कंपनी ने वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) को बंद करने की घोषणा की है?

(a) एप्पल

(b) माइक्रोसॉफ्ट

(c) आईबीएम

(d) गूगल

Ans-    (b) माइक्रोसॉफ्ट


4. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने वर्ष 2023 तक चंद्रमा पर अपने पहले मोबाइल रोबोट 'वाईपर' (VIPER) को भेजने की घोषणा की  है?

(a) नासा

(b) जाक्सा

(c) रोस्कोसमोस

(d) स्पेसएक्स

Ans-    (a) नासा


5. हाल ही में किस देश में VUI-21MAY-01 नामक कोरोना का नया वैरिएंट मिला है?

(a) भारत

(b) ब्रिटेन

(c) ब्राजील

(d) साउथ अफ्रीका

Ans-    (b) ब्रिटेन


6. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने वर्ष 2023 में अबू धाबी में UNFCCC के कोप-28 (COP-28) की मेजबानी करने की पेशकश की घोषणा की है। UNFCCC का पूर्ण रूप क्या है?

(a) यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज

(b) यूनाइटेड नेशंस फेडेरेशन सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज

(c) यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क सेंटर ऑन क्लाइमेट चेंज

(d) यूनाइटेड नेशंस फेडेरेशन कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज

Ans-    (a) यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज


7. 01 जून, 2021 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कौन पदभार ग्रहण करेंगे?

(a) प्रशांत कुमार मिश्रा

(b) प्रफुल्ल चंद्र पंत

(c) हिमा कोहली

(d) जे.के. माहेश्वरी

Ans-    (a) प्रशांत कुमार मिश्रा


8. बीते दिनों समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा CCoV-HuPn-2018 क्या है?

(a) कोरोना की वैक्सीन

(b) कोरोना का नया वायरस

(c) स्तनधरी की नई प्रजाति

(d) चीनी अंतरिक्षयान

Ans-    (b) कोरोना का नया वायरस


9. फरवरी, 2021 में केंद्र सरकार द्वारा जारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइन हाल ही में चर्चा में रही है। निम्नलिखित में से कौन-सी एक गाइडलाइन इसमें शामिल नहीं है?

(a) सोशल मीडिया को एक शिकायत सेल बनाना होगा

(b) कंटेंट हटाने से पहले उसका कारण बताना जरूरी होगा

(c) चीफ कंप्लायंस ऑफिसर की नियुक्ति करनी होगी

(d) यह गाइडलाइन 06 महीने के अंदर लाग होंगी

Ans-    (d) यह गाइडलाइन 06 महीने के अंदर लाग होंगी


10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार - 2021 के लिए कौन चुने गए है?

(a) डेविड मलफ

(b) अखिल शर्मा

(c) वेलेरिया लुइसेली

(d) अन्ना बर्न्स

Ans-      (c) वेलेरिया लुइसेली


11. कथन A : हाल ही में माइक्रोसोफ्ट ने Windows 10 के कुछ संस्करणों के लिए पॉपलर वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को 15 जून, 2022 को बंद करने की घोषणा की है।

कथन B: माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर  को 16 अगस्त, 1985 को रिलीज किया था। सत्य कथनों का चयन कीजिए -

(a) केवल A

(b) केवल B

(c) A और B

(d) न तो न B

Ans-     (a) केवल A


12. चंद्र ग्रहण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए

(A) 26 मई, 2021 को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा।

(B) यह उस स्थिति को दर्शाता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है।

(C) चंद्र ग्रहण अमावस्या के दिन होता है।

कूट:

(a) B और

(b) A और B

(c) A और C

(d) A, B और C

Ans-    (b) A और B


13) कथन A :  हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा की सतह पर और उसके नीचे बर्फ तथा अन्य संसाधनों की तलाश के लिये वर्ष 2023 के अंत में चंद्रमा पर अपने पहले मोबाइल रोबोट 'वाईपर' (VIPER) को भेजने की घोषणा की है।

कथन B : VIPER का अर्थ है 'वोलेटाइल्स इन्वेस्टिगेटिंग पोलर एक्सप्लोरेशन रोवर' है।

असत्य कथनों का चयन कीजिए –

(a) केवल A

(b) केवल B

(c) A और B

(d) न तो A B

Ans-    (d) न तो न B


14. UNFCCC के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए –

(A) हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने वर्ष 2023 में अबू धाबी में 'संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन' (UNFCCC) के कोप-28 की मेजबानी करने की पेशकश की घोषणा की है।

(B) 21 मार्च, 1994 से UNFCCC लागू हुआ।

कूट:

(a) केवल A

(b) केवल B

(c) A और B

(d) न तो AB

Ans-    (c) A और B


15. कथन A : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter, WhatsApp और Instagram 26 मई, 2021 से भारत में बैन हो सकते हैं।

कथन B : केंद्र सरकार ने इस साल फरवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइन को जारी किया गया था

असत्य कथनों का चयन कीजिए

(a) केवल A

(b) केवल B

(c) A और B

(d) न तो AB

Ans-    (d) न तो A न B



26 मई, 2021 दैनिक समसामयिकी सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिये महत्वर्पुण है ।

10 महत्वर्पुण खबर एवं उन पर आधारित प्रशन 

Q 1. आज दिखेगा साल का पहला पूर्ण चन्द्रग्रहण -

® 26 मई, 2021 को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा। यह एक खास खगोलीय घटना होगी क्योंकि इसमें सुपर मून, चंद्र ग्रहण और ब्लड मून होगा। 26 मई, 2021 को लगने वाला चंद्र ग्रहण वर्ष 2019 के बाद लगने वाला पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा।


® इससे पहले 21 जनवरी, 2019 को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगा था। इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा।


® वर्ष 2021 के पहले पूर्ण चंद्र ग्रहण को ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, उत्तर और दक्षिण अमेरिका और पूर्वी महासागर में देखा जा सकेगा। भारत में चंद्रमा पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा जिसके कारण देश के कई हिस्सों में ब्लड मून नहीं दिखेगा।


® वर्ष 2021 में कुल चार ग्रहण लगने जा रहे हैं। पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा। इसके बाद 10 जून को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। फिर 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगेगा और 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा।


💫 सुपरमून - 


® सुपरमून वह खगोलीय घटना है जिस दौरान । चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है इसलिए वो बड़ा दिखता है। इसमें चंद्रमा 14% ज्यादा बड़ा एवं 30% अधिक चमकीला दिखाई पड़ता है। इसे 'पेरिजी मून' (Perigee Moon) भी कहा जाता है।


® चांद या किसी दूसरे उपग्रह की धरती से सबसे नजदीक वाली स्थिति को पेरिगी और सबसे दूर वाली स्थिति को अपोगी कहते हैं। 'सुपरमून' वर्ष 1970 के दशक में एक वैज्ञानिक की बजाय | ज्योतिषी द्वारा गढ़ा गया शब्द है।


® चांद को सुपरमून तभी कहा जाता है जब वो धरती से 3,60,000 किलोमीटर या उससे कम की दूरी पर हो। 26 मई, 2021 को पेरिगी की स्थिति क़रीब 7.23 मिनट पर आएगी, जब चांद धरती से 3,57,309 की दूरी पर होगा। सभी सुपरमून न तो लाल होते है और सभी चंद्र ग्रहण में सुपरमून नहीं होता है। चंद्र ग्रहण व ग्रहण सुपरमून अगल-अलग खगोलीय घटनाएं हैं, जो कभी-कभी एक साथ घटित होती हैं।


💫 चंद्रग्रहण -


® यह उस स्थिति को दर्शाता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और चंद्रमा तक सूर्य का प्रकाश नहीं पहँच पाता है। पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ने के कारण इस पर अँधेरा हो जाता है। जब तीनों लगभग एक ही रेखा के अनुदिश स्थित होते हैं तो इसे पूर्ण चंद्रग्रहण कहा जाता है।


💫 चंद्र ग्रहण के प्रकार -


® चंद्र ग्रहण भी मुख्य रूप से तीन प्रकार का होता है पूर्ण चंद्र ग्रहण- जब सूर्य की परिक्रमा करते हुए उसके ठीक आगे पृथ्वी आ जाती है और उसी समय पृथ्वी के आगे चन्द्रमा आ जाता है। इस दौरान पृथ्वी सूर्य को पूर्णत: ढक लेती है, जिससे सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा तक नहीं पहुंच पाता और इसी स्थिति को पूर्ण चंद्र ग्रहण कहते हैं।


® आंशिक चंद्र ग्रहण- इस स्थिति में पथ्वी चन्द्रमा को आंशिक रुप से ढक लेती है, जिसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहते हैं।


® उपच्छाया चंद्र ग्रहण- जब चंद्र पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए उसके पेनुम्ब्रा से होकर गुजरता है, जिससे चन्द्रमा पर सूर्य का प्रकाश कुछ कटा हुआ सा पहुँचता है। इस स्थिति में चन्द्रमा की सतह कुछ धुंधली दिखाई देने लगती है जिसे हम उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहते हैं। वास्तव में यह ग्रहण नहीं होता क्योंकि इसमें चंद्रमा ग्रसित नहीं होता।


💫 ब्लड मून -


® पूर्ण चंद्रग्रहण की स्थिति में जब चंद्रमा पर पृथ्वी की पूरी छाया पड़ती है तो भी सूर्य की कुछ किरणें पृथ्वी के वायुमंडल से अपवर्तित होकर चन्द्रमा पर गिरती हैं और यह हल्के लाल-भूरे रंग का दिखाई देता है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। पूर्वी एशिया, प्रशांत महासागर, उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में और आस्ट्रेलिया में पूर्ण चंद्र ग्रहण नजर आएगा। जबकि भारत के लोग आंशिक चंद्र ग्रहण का आखिरी भाग देख सकेंगे।


2. 25 मई को मनाया गया विश्व थायरॉयड दिवस -


®  प्रतिवर्ष 25 मई को विश्व थायरॉयड दिवस (World Thyroid Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य थायरॉयड के संबंध में जागरुकता फैलाने और इसके उपचार हेतु लोगों को शिक्षित करना है। विश्व थायरॉयड दिवस की शुरुआत वर्ष 2008 में की गई थी।


® इस दिवस की स्थापना मुख्य रूप से थायरॉयड के नए उपचारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और शिक्षा तथा रोकथाम कार्यक्रमों की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करने के लिये विश्व स्तर पर अमेरिकन थायरॉयड एसोसिएशन (American Thyroid Association) और यूरोपीय थायरॉयड एसोसिएशन (European Thyroid Association) के नेतृत्त्व में चल रहे अभियान के एक हिस्से के रूप में की गई थी। आँकड़ों के अनुसार प्रत्येक 10वाँ वयस्क हाइपोथायरायडिज्म (Typothyroidism) रोग से ग्रसित है, इस रोग में थायरॉइड ग्रंथि पर्याप्त थायरॉइड हार्मोन्स का उत्पादन नहीं कर पाती है।


💫 थायरॉइड ग्रंथि -


® यह मानव शरीर की सबसे बड़ी अन्तःस्त्रावी ग्रंथि है। यह गले में श्वास नली के मध्य स्थिति होती है। महिलाओं में इसका आकार पुरुषों की तुलना में बड़ा होता है। इसका भार लगभग 25 - 30 ग्राम होता है।


NOTE :- एकमात्र ऐसी अन्त:स्त्रावी ग्रंथि जिसके सभी हार्मोन्स निष्क्रिय अवस्था में पाए जाते हैं।


® कैल्सिटोनिन हार्मोन्स की कमी से हाइपर कैल्शिमियाँ तथा अधिकता से हाइपो कैल्शिमियाँ रोग होता है।


3. माइक्रोसोफ्ट ने की इंटरनेट एक्सप्लोरर बंद करने की घोषणा -


® हाल ही में विश्व की प्रसिद्ध टेक कंपनी माइक्रोसोफ्ट (Microsoft) ने Windows 10 के कुछ संस्करणों के लिए पॉपुलर वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) को 15 जून, 2022 को बंद करने की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट के इस वेब ब्राउजर ने पिछले 25 सालों से ज्यादा समय तक लोगों को सेवा दी है। माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने के पीछे की वजह आज इसका कम इस्तेमाल होना है।


® 25 साल से चला आ रहे इस ब्राउजर को आज की तारीख में केवल 5% लोग ही इस्तेमाल करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह अब माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) का उपयोग किया जाएगा जो माइक्रोसॉफ्ट का ही एक वेब ब्राउजर है। माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) अधिक सुरक्षित, तेज और आधुनिक ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा।


® माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर दनिया के सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में पहले से ही इंस्टॉल्ड आता है, लेकिन क्रोम और मॉजिला फायरफॉक्स ने लगातार अपने को अपडेट किया। कुछ ना कुछ नया किया जिसके कारण लोगों में अपनी ज्यादा पहुंच बना ली। अब 25 साल के बाद।


® इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) • माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 16 अगस्त, 1995 को रिलीज किया था। वर्ष 2003 तक माइक्रोसॉफ्ट का ये ब्राउजर इंटरनेट की दुनिया में टॉप पर था।


💫 माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) -

® वर्ष 2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउजर को लॉन्च किया था लेकिन फिलहाल उसकी इंटरनेट ब्राउजिंग के बाजार में सिर्फ 3% हिस्सेदारी है।


💫 माइक्रोसॉफ्ट -

® माइक्रोसॉफ्ट एक सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 4 अप्रैल, 1975 को बिल गेट्स और पॉल एलन ने की थी। माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय वाशिंगटन अमेरिका में है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.