30 May, 2021 Current Affairs Revision | All Exam Important Questions | In Hindi Download

 30 May, 2021 Weekly Current Affairs Revision | All Exam Important Questions | In Hindi Download


1. फीफा अंडर - 17 महिला विश्व कप - 2022 का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा ?
(a)  ऑस्ट्रेलिया 
(b)  चीन 
(c)  भारत 
(d)  न्यूजीलैंड 

Ans - (c)  भारत 


2. हाल ही में किसने कोविड - 19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट डीपकोवन तैयार किया है ?
(a)  सिफला 
(b)  मायलैब 
(c)  आईसीएमआर
(d)  डी आर डीओ  

Ans - (d)  डी आर डीओ 


3. प्रसिद्ध गैलापागोस द्वीप समूह (Galapagos Islands) किस महासागर में स्थित है, जो हाल ही में चर्चा में रहा है ?
(a) आर्कटिक महासागर 
(b) अटलांटिक महासागर 
(c) हिन्द महासागर 
(d) प्रशांत  महासागर 

Ans - (d) प्रशांत  महासागर 


4. 22 मई, 2021 को किस राज्य ने कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ बच्चों को संरक्षण प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' की घोषणा की है ?
(a) राजस्थान 
(b) उत्तराखंड 
(c)  मध्य प्रदेश 
 (d)  तेलंगाना 

Ans - (b) उत्तराखंड 


5. हाल  ही में किस देश ने 2227 डॉलर (1.62 लाख रूपए) प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) के साथ भारत को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है ?
(a) नेपाल 
(b) श्रीलंका 
(c) पाकिस्तान 
(d) बांग्लादेश 

Ans - (d) बांग्लादेश 


6. हाल  ही में जारी '57 वॉ अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक - 2021 में भारत कौन - से स्थान पर रहा है ?
(a) पहला 
(b) दूसरा 
(c) तीसरा 
(d) चौथा 

Ans - (c) तीसरा 


7. 24 मई , 2021 को किस राज्य ने ग्रामीण इलाको में कोविड - 19 मरीजों को चिकित्सीय देखरेख उपलब्ध कराने के उदेद्श्य से 'संजीवनी परियोजना' की शुरुआत की है ?
(a) पंजाब 
(b) हरियाणा 
(c) मध्य प्रदेश 
(d) महाराष्ट्र 

Ans - (b) हरियाणा 


8. 22 मई , 2021 को बैंडमिंटन वलर्ड  फेडरेशन के लिए किस भारतीय की सदस्य चुना गया है ?
(a) अर्जुन मुंडा 
(b) हिंमत बिस्वा सरमा 
(c) नरिंदर बत्रा 
(d) पी. वि. सिंधु 

Ans (b) हिंमत बिस्वा सरमा 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.