2 june 2021 current affairs important questions in hindi

 02 जून, 2021 दैनिक समसामयिकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपुर्ण है ।



02 जून, 2021 दैनिक समसामयिकी के महत्वपुर्ण समाचार –

1. WHO ने कोरोना वेरिएंट्स का किया नामकरण , भारत में मिले वायरस को डेल्टाऔर कप्पादिया नाम ।

2. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा होंगे।

3. राजस्थान के घर – घर में मिलेगा जङी-बूटियों के पौधे, गहलोत सरकार हर परिवार को देगी 8 पौधे ।

4. दक्षिण चीन सागर के थिटू द्धीप के पास चीन की अवैध मौजूदगी को लेकर फिलीपींस ने दीया चेतवानी ।

5. लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर बने असम राइफल्स के महानिदेशक ।

6. इफको लॉन्च करेगा नैनो यूरिया ।

7. इंसानों में भी बर्ड फ्लू का संक्रमण, चीन में सामने आया पहला मामला ।

8. 02 जून को मनाया जाएगा तेलंगाना का स्थापना दिवस 

9. भारत एशियाई पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियंशिप – 2021 में तीसरे स्थान पर रहा ।

10. ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक संपन्न , एस. जयशंकर ने की अध्यक्ष्ता ।

सपने देखने वालों के लिये

रात छोटी पङ जाती है

जबकि सपना पूरा करने वालों

के लिये दिन छोटा पङ जाता है ।

 

02 जून, 2021 दैनिक समसामयिकी के महत्वपुर्ण प्रश्न-

1. 21 से 31 मई, 2021 तक दुबई में आयोजित एशियाई पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप- 2021 की पदक तालिका में भारत कौन-से स्थान पर रहा ?

क.    प्रथम

ख.    द्धितीय

ग.     तृतीय

घ.     चतुर्थ

Answer- तृतीय

इससे संबंधित प्रश्न-

Q. बराकाहा परमाणु संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?

Ans- संयुक्त अरब अमिरात ( UAE )

Q. हॉप मिशन किस देश से संबंधित है ?

Ans- संयुक्त अरब अमिरात (UAE )

Q. हॉप पॉर्टल किस राज्य द्धारा प्रारम्भ किया गया ?

Ans- उत्तराखण्ड 

2. 01 जून, 2021 को ब्रिक्स (BRICS) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?

क.    वांग यी

ख.    एस. जयशंकर

ग.     नलेदी पांडोर

घ.     एर्नेस्टो अराजो

एस. जयशंकर

Q. ब्राजील की मुद्रा क्या है ?

Ans- रियाल

Q. भारत की की मुद्रा क्या है ?

Ans- रुपया

Q. रुस की मुद्रा क्या है ?

Ans- रुबल

Q. चीन की मुद्रा क्या है ?

Ans- रैमन्बी

Q. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा क्या है ?

Ans- रैंड

3. बीते दिनों चर्चा में रही घर-घर औषधि योजना किस राज्य की पहल है ?

क.    हरियाना

ख.    उत्तर प्रदेश

ग.     राजस्थान

घ.     मध्य प्रदेश

राजस्थान

Q. अंकुर योजना मध्य प्रदेश से समबंधित है ।

Q. चिंरजीवी योजाना राजस्थान से समबंधित है ।

Q. महतारी दुलार योजना से समबंधित है ।

Q. मिशन हौसला उत्तराखण्ड पुलिस से समबंधित है ।

Q. प्यार का पौधा योजना बिहार से समबंधित है ।

4. विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने भारत में पहली बार मिले कोरोना वायरस के ब.1.617.2 को नाम क्या है ?

क.    अल्फा

ख.    बीटा

ग.     गामा

घ.     डेल्टा

डेल्टा

5. 01 जून, 2021 को किसने असम राइफल्स के 21वें महानिदेश्क के रुप में पदभार ग्रहण किया है ?

क.    कुल्दीप सिंह

ख.    सुबोध कुमार जायसवाल

.     राकेश अस्थाना

घ.     प्रदीप चंद्रण नायर

प्रदीप चंद्रण नायर

6. हाल ही में किसके द्धारा किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया (Nano Urea ) लॉन्च किया है ?

a.     ICAR

b.     FCO

c.     IFFCO

d.     NABARD

IFFCO

Q. पहला कार्बनिक योगिक कौन सा था ?

Ans- यूरिया

Q. यूरिया की खोज किसने की ?

Ans- व्होलर

Q. लीवर में यूरिया का नीर्माण किस चक्र के द्धारा होता है  

Ans- Ornntithin

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.